2022/10/05

|| सपनो की कहानी ||

 तुझको देखा तो जिंदगी सपनो की कहानी सी लगी | 

तू नहीं जिंदगी में तो ये जिंदगी वीरानी सी लगी || 

में अपने आप को क्या कह कर दू दिलासा सागर

ये डगर मुहे तुम बिना नाजानी सी लगी || 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है...
आपकी टिप्पणियाँ मार्गदर्शक बनकर मुझे प्ररित करती है.....
आभार ..........