2011/01/06

इश्क की हवा चली है

क्या मेरे खवाबों की तस्वीर देखोगे ऐ तमाशबीन ,
मेरे दरो दीवार ,और खूंटियों पर हसरते टंगी है !
कही डब्बो में बंद अभिलाषायें है,मेरी चाहतें है कहीं ,
मेरी अलमारी मैं मेरे टूटे सपनो की कड़ियाँ धरी है !
तुझको यकीं आये ना आये मगर मैं कहता हूँ ,
बिखरी मेरे कमरों मैं मेरे दिल की अस्थियाँ पड़ी है !
दिल ने मेरे मुझको समझाने को चिठ्ठियाँ लिखी ,
मेरे चूल्हे में लेकिन जलने को वो चिठ्ठियाँ पड़ी है !
मैने जो चाहा ना मुझको वो नसीब हुआ ,
देखो आँगन में मेरे अरमानों की वो गठरियाँ पड़ी है !
बहुत उकसाया मेरी इच्छाओं ने मुझको ,
मगर मेरे घर के पिछवाड़े में मुझको उनकी मज़ारे मिली है !
सामने भी अगर सपनो में आ जाये कोई मेरे,
तो मैं ना बताऊंगा उसको कोन सी मेरे दिल की गली है !
मैं ढक लेता हु तेरी यादों की चादर से खुद को " सागर ",
बीमार फिर से ना हो जाऊं कहीं ,इश्क की फिर जो ये हवा चली है

हादसा

मैंने भर के चुल्लू भर पानी समंदर से पी लिया,
क्या करू मैं बड़े दिनों से प्यासा था !
हाथों से छुट कर मिट्टी मैं मिल गया ,
मोती जो वर्षों से हाथों मैं सहेजा था !
मैंने भर के चुल्लू भर पानी समंदर से पी लिया,
क्या करू मैं बड़े दिनों से प्यासा था !
आँखों से निकल कर बिखर गया  मेरी राहों मैं ,
सपना जो मेरी आँखों ने प्यार से तराशा था !

मैंने भर के चुल्लू भर पानी समंदर से पी लिया,
क्या करू मैं बड़े दिनों से प्यासा था !
अब तो हर तरफ बस तन्हाई सी दिखती है ,
छंट गया दिल से छाया जो धुँआ था !

मैंने भर के चुल्लू भर पानी समंदर से पी लिया,
क्या करू मैं बड़े दिनों से प्यासा था !
तुम चुप के से गुजर गए मेरी कब्र के पास से ,
यू लगा मेरी रूह को जैसे ठंडा झोंका हवा का था !
मैंने भर के चुल्लू भर पानी समंदर से पी लिया,
क्या करू मैं बड़े दिनों से प्यासा था !
तुम रुके ना इक पल भी तो क्या हुआ ,
कहती है ये फिजाये गुजरा कोई अपना था !
मैंने भर के चुल्लू भर पानी समंदर से पी लिया,
क्या करू मैं बड़े दिनों से प्यासा था !
 मेरी रूह को कहता है खुदा अब भूल के सब आजा ,
तेरा कोन है वहां " सागर " वो तो इक हादसा था  !

मैंने भर के चुल्लू भर पानी ..........................

नव वर्ष मंगलमय हो

जिस तरह आसमान के सभी रंग मिलकर इन्द्रधनुष बनाते है ,
जिस तरह बनाती है सहद मधुमखी रंग बिरंगे फूलों से ,
जिस तरह सात सुर मिलकर जीवन संगीत बनाते है ,
जिस तरह सागर में आके सारे संसार की नदियाँ मिलती है ,
उसी तरह सारे संसार की खुशियाँ आपके दामन मैं भर जाये !
नव वर्ष २०११ आपके सपनो को हकीकत का धरातल प्रदान करे !

नव वर्ष मंगलमय हो