2011/10/11

।। मय ।।

इश्क़ में मेरा यार मुझको सौगात ऐसी दे गया ।।
होंठो पे हंसी , दिल को दर्द की आग़ोशी  दे गया ।।
बातें होने लगीं जग में ,खुद हो गया चुप वो साकी  ,
ऐसी मय पिलाई,में झूमता रहू ऐसी मद-होसी दे गया ।।