2010/12/16

**********************************************
      जख्मो का आलम ना पूछो , दर्द कितना है ना पूछो ,
      साँस छोड़े तो दर्द होता है ,साँस ले तो दर्द होता !

*********************************************

      गमो के बादलो को हमने ,खुशियों का आंचल बनाया है ,
        ज़माने के तीरों को " सागर " हंस हंस के खाया है
**********************************************

टूटे हुए दिल बेचता हूँ ,आंसुओ के दरिया बेचता हूँ ,
गम के मारे है गम के खजाने मेरे पास !
है आरजू तो मुस्कुरा के लेलो .........
बहलाने को दिल आपका ,अपने दिल के अरमान बेचता हूँ !

**********************************************
************************************************

होठों से लगा लो जल्दी से ;छलका ना देना ये पैमाना ,
मुझसे बिछड़ने का गम इतना ; कहीं खुद से जुदा ना हो जाना !
मुझे गीत सुनकर प्यार का ;हंसके विदा तुम करना ,
कही रोक ना ले मेरे कदमो को , आँखों में ना तुम आंसू लाना  !


***********************************************

क्यों दिल के सोये अरमान जगा रहे हो ;
हम चाहते है भूलना क्यों सामने आ रहे हो,
तू नहीं हासिल तुझको सपना बना रखा है ;
देखते है तुझे खवाबों में ज़माने से छुपा रखा है !