2010/12/16

************************************************

होठों से लगा लो जल्दी से ;छलका ना देना ये पैमाना ,
मुझसे बिछड़ने का गम इतना ; कहीं खुद से जुदा ना हो जाना !
मुझे गीत सुनकर प्यार का ;हंसके विदा तुम करना ,
कही रोक ना ले मेरे कदमो को , आँखों में ना तुम आंसू लाना  !


***********************************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है...
आपकी टिप्पणियाँ मार्गदर्शक बनकर मुझे प्ररित करती है.....
आभार ..........