कभी कलियों की तरह ढल जाती हो तुम
कभी फूलों सी खिल जाती हो तुम
मैं चाहे होऊं कितना भी उदासआ जाती है मुस्कान जब दिख जाती हो तुम !
तुम्हारे बिना बड़ा अकेला सा लगता है
रोनक आ जाती है जब आ जाती हो तुम
मेरे आंसू भी बदल जाते है मोती में
जब मुझे मनाकर हंसाती हो तुम !
मेरी जिन्दगी में कुछ नजर नहीं आता
मुझको जब नजर नहीं आती हो तुम
तुम्हारे जन्मदिन पे लगता है ऐसा
दोबारा जन्म लेके आ जाती हो तुम !
दुआ है मिले हर ख़ुशी तुमको ऐसे
जैसे हर बार और निखर जाती हो तुम
मनाता रहू तुम्हारा जन्मदिन उम्र भर ऐसे
और यूँ ही मुस्कुराती रहो तुम !
जन्मदिन मुबारक हो ...........
बहुत सुंदर .....शुभकामनायें हमारी भी ...
जवाब देंहटाएंधन्यवाद।।
हटाएंप्रयासरत रहें - शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंnice,good wishes.
जवाब देंहटाएं