2023/07/23

प्यासा

कहीं कोई प्यासा तड़प के ना मर जाये -२

छलक जाने दे दो बूँदे आँखों से सागर


मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||

2023/07/22

बोल ना !!

 तुझे इश्क़ है मुझसे ; तो बोल ना !!

या की है नफरते मुझसे ; तो बोल ना  !!

मैं बेताब हु सारे तेरे राज़ जानने के लिए ;

बैठ मेरे पास आ सारी गाँठे खोल न !!

चलो माना रूठे हो मुझसे नाराज हो तुम  -२ 

क्या चाहते हो रजा क्या तेरी बोल ना !!

में कोई खुदा नहीं जो समझ जाऊ तेरे सोचने भर से ;

कोई जादू तुझे आता है तो ;  बोल ना ;

तेरा मन मुझ से भर जाये तो बता देना ;

में बार बार थोड़े कहूंगा ; की बोल ना !!

चलो ; में चला जाता हूँ  ; तुम बुला लेना ;

चला जाऊ क्या ?? बोल ना !!

तेरी मर्जी है तुझे मेने नौकरी पे थोड़े ही रखा है ;

तू जाना चाहता है  सागर ; जा , बस बोल ना !!


मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||

2023/06/21

|| बंद दरवाजा ||

तेरी अपनों की तलाश को आ अब ख़त्म कर देते है || 

तमाम रिश्तो को , नातो को दफ़न कर देते है || 

तूने ढूंढा है अपनों को बहार , चल अब अंदर ढूंढे || 

आ दिल में चले फिर दरवाजा बंद कर देते है || 


मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||

2023/06/02

जज़्बात

दुनिया नहीं समझती क्या जज़्बात है मेरे , बताने पड़ते है !!
में मुस्कुराता हूँ तो सागर , वो मुझे खुश समझते है !!

मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||

2023/04/23

अकेला अच्छा लगता है .....

मुझको तेरा हर व्यवहार सौतेला अच्छा लगता है ....
तेरे हाथो का तो मुझको करेला अच्छा लगता है ....
तन्हाई में मुझको अक्सर याद तुम्हारी आती है "सागर"
इसी लिए मुझको रहना अकेला अच्छा लगता है !!


मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||