तुझे इश्क़ है मुझसे ; तो बोल ना !!
या की है नफरते मुझसे ; तो बोल ना !!
मैं बेताब हु सारे तेरे राज़ जानने के लिए ;
बैठ मेरे पास आ सारी गाँठे खोल न !!
चलो माना रूठे हो मुझसे नाराज हो तुम -२
क्या चाहते हो रजा क्या तेरी बोल ना !!
में कोई खुदा नहीं जो समझ जाऊ तेरे सोचने भर से ;
कोई जादू तुझे आता है तो ; बोल ना ;
तेरा मन मुझ से भर जाये तो बता देना ;
में बार बार थोड़े कहूंगा ; की बोल ना !!
चलो ; में चला जाता हूँ ; तुम बुला लेना ;
चला जाऊ क्या ?? बोल ना !!
तेरी मर्जी है तुझे मेने नौकरी पे थोड़े ही रखा है ;
तू जाना चाहता है सागर ; जा , बस बोल ना !!
मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ क्लिक करे | |
मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||
एक बारी तो बोल ना, समंदर में ले जा कर फरेब मत करना "फराज" तू कहे तो किनारे पर डूब जाऊं मैं।। बस एक बारी तो बोल ना🙏🏻
जवाब देंहटाएंअगर नाम भी बता देते तो क्या चला जाता !! मुरीद कम है मुरीद एक और हो जाता !!
जवाब देंहटाएंकुलदीप कुमार कांगला जोशी की तरफ बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं