2020/11/24

किसान

इसी उम्मीद पर बस ये लड़ाई भी जारी रहती है।।
बंद हो गए बड़े बड़े कारखाने, खेती जारी रहती है।।
पैसे कमाने वालो ने कमाना कहा छोड़ा है सागर,
ये किसान है जिसकी मुस्कान खुद लूट कर भी सबपे भारी रहती है ||

2020/10/10

दुश्मन दोस्त


मेरे दुश्मन बहूत हैं।।तेरे दोस्त बहुत है।।
मै तेरा दोस्त बन जाऊं , तू मेरा दोस्त बन जा ।।

2020/08/27

सौदा।।

मेरा नीचा होगा तेरा  ऊंचा ओहदा है ।
जिंदगी भर तेरी गुलामी का सौदा है।।
मेरे सारे दर्द का हिस्सा में आप रखूंगा।।
मेरी खुशियों का सारा तू रख ले।।
कागज़ मेरे वसीयत के साइन कर दे।।
तेरे ख़्वाब सारे मेरे नाम कर दे।।
मेरा नीचा होगा तेरा  ऊंचा ओहदा है ।
जिंदगी भर तेरी गुलामी का सौदा है।।
मुसीबत जो कोई आई में सामने रहूंगा।।
पीछे तू मेरे कंधो पे हाथ रख दे।
मेरी जायदाद, मेरा सब कुछ तेरे नाम है।।
तेरी नज़र का मुझको हकदार रख दे।।
मेरा नीचा होगा तेरा  ऊंचा ओहदा है ।
जिंदगी भर तेरी गुलामी का सौदा है।।

2020/08/26

इंसान कि पहचान

जिन्दा हूं में अभी जान बाकी है।
जिंदगी के कुछ इम्तिहान बाकी है।।
मेरे हौसले है मेरे कद से ऊंचे।
मेरी आखिरी लंबी छलांग बाकी है।।
अभी निकली नहीं आरज़ू दिल की सभी।
दिल के अभी सारे अरमान बाकी है।।
कुछ और पत्थर पलट कर देख लू।
कुछ ना कुछ मिल जाएगा ,
बाल सफ़द हो गए लेकिन अनाड़ी रहा सागर
अभी इंसान कि पहचान बाक़ी है।।


2020/08/15

मुझे आबाद रहना है।तुझे आजाद रहना है।।
में तुझसे दूर रहता हूं,तू मेरे पास मत आना।।
चलो इक सौदा करते है सागर,
बस एक दूसरे से नाराज़ रहना है।।

2020/07/30

बेवफ़ा ख़ुदा ।।


इंसान हूं, ख़ुदा थोड़े ही हूं।इंसान हूं ख़ुदा थोड़े ही हूं।
वादा वफ़ा का नहीं करता सागर , बेवफ़ा थोड़े ही हूं।।


2020/07/29

अज़ान

मेरी अज़ान जब तेरी दुआ हो जाए।
कत्ल करके भी तू ख़ुदा हो जाएं।।
और जहां तूने समझा है अपना हमें।
तू गैर हो के भी सागर सगा हो जाएं।।

2020/06/19

जिंदगी में मजबूत होकर कोई काम नहीं होता।।
दिल से करने पर होता है...
आज अगर तुम चाहोगे नहीं...
कल जिंदगी तुमको मौका देगी नहीं...

कुछ करने का सही वक़्त है तो यही वक़्त है... फैसला तुम्हारा है...

2020/06/17

सुशांत सिंह राजपूत।।

बॉलीवुड के उन सभी लोगों की फिल्मों का हम बहिष्कार करते है।।

तेरी जिंदगी तो हम लोटा नहीं सकते यकीनन...
तेरे कातिलों की सजा का गवाह हम बनेंगे।।

Rip Sushant Singh Rajput

2020/06/05

दर्द महफिलों के

महफिलों में कहां अजी दर्द बांटे जाते है।।
गलतफहमी के बस कुछ पल ही काटे जाते है।।
नशा करके नशा भुलाओगे केसे सागर ।।
महफिलों वाले ही अक्सर दर्द दिए जाते है।।

2020/04/29

सलाम इरफान भाई।।

इतनी मोहब्बत मुझे मेरे मरने पे मिली , इसी लिए जाता हूं,
दर्द गहरा है मगर मुझे मेरे मरने का कहां गम है।।
ये जो में छोड़ जाता हूं ना रोती हुई नजरें कई।।
उनका जुदाई का दर्द मेरे दर्द से कहीं कम है ।।


सलाम इरफान भाई।।।

2020/04/28

कौरोना

कोरोणा को अगर मील जाए तो कहूंगा।।

तू ना मिले कभी ख्वाब में भी डरता हूं,
तुझ से मोहब्बत नहीं करू ये चाहता हूं।।
अगर इश्क़ की तरह हो भी गया कौरोना, 
तो छोड़ जाना मुझे,तू बेवफा हो जाना।।

2020/04/27

खुदकुशी।।

ये तेरी आशिक़ी ही है,ये तेरी आशिक़ी ही है ,
इसको ज़हर समझ लेता हूं।
खुदकुशी करनी है मुझे सागर , आ तुझसे मोहब्बत कर लेता हूं।।

2020/03/08

हैप्पी होली!!!

उनको प्यार से देख कर मुस्कुरा  लिया करो।।
बुरा ना मानो होली है कह के बाहों में भर लिया करो।
शरमा जब रंग गुलाबी हो जाए चेहरे का उनके।।
हैप्पी होली बस यूं ही "सागर "कर लिया करो।।