जिंदगी के कुछ इम्तिहान बाकी है।।
मेरे हौसले है मेरे कद से ऊंचे।
मेरी आखिरी लंबी छलांग बाकी है।।
अभी निकली नहीं आरज़ू दिल की सभी।
दिल के अभी सारे अरमान बाकी है।।
कुछ और पत्थर पलट कर देख लू।
कुछ ना कुछ मिल जाएगा ,
बाल सफ़द हो गए लेकिन अनाड़ी रहा सागर।
अभी इंसान कि पहचान बाक़ी है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है...
आपकी टिप्पणियाँ मार्गदर्शक बनकर मुझे प्ररित करती है.....
आभार ..........