2025/03/26

बात होती नहीं है!

बात कहना चाहता हूँ तुजसे मगर तू होती नहीं है !

दीपक जला देने से भी रोशनी होती नहीं है!

अंधेरा सा होता है मगर में रह लेता हूँ अकेला,

तेरे बिन रोशन होकर भी जिंदगी रोशन नहीं है !

गुस्से से,प्यार से हर तरह से बोल कर देखा मैंने सागर!

में हर बार रूठ कर गया हूँ तू बुलाती नहीं है!


मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||



2024/08/18

चौदहवीं का चाँद !

 चाँद छुप छुप के बादलोंसे यूँ ही नहीं देखता तुमको सागर !!

 चाँद से भी खूबसूरत है ज़मीन पे कोई उसको मालूम है !!

#moonlight #moon #choudhvi 


मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||

2024/07/14

सूरज भी आख़िर डूब जाता है !

 सूरज भी आख़िर डूब जाता है !! मगर ये सिखाता है , 

मेरे डूबने में क़सूर मेरा ,मेरे डूबने में किसी का हाथ नहीं , 

में कल भर के सीने में हौंसला फिर से निकलूँगा ‘सागर’ भले कोई आज मेरे साथ नहीं, 

में ख़ुद ही डूब जाता हूँ ,अगर डूब सकता है कोईं अहंकार को आपने मार को कर , उसका तेज रहेगा सदा इस साँच में कोई आँच नहीं !! 


मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||

2024/05/19

तुम !!

 तू साक़ी हो तो सराब हो कि हो पानी क्या फ़र्क़ है !!

 तू साथ है तो , हो वीराना की हो बहार क्या फ़र्क़ है !!

 मुझे तो अंधेरों से डर लगता है सागर , 

तू ख़्वाब बन जाये तो ,रात कितनी है क्या फ़र्क़ है !!



मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||

2024/05/09

लफ़्ज !!

 लफ्जो पर ना जा सागर  !! दवा भी कलम लिखती है ,सजा ए मौत भी कलम लिखती है !!


मेरे ब्लॉग को फॉलो करने क लिए यहाँ  क्लिक करे | | 

मेरे बेटे के Youtube ब्लॉग को फॉलो करे यहाँ क्लिक करके ||