2010/12/11

दोस्ती...................

दिल से निकले जो आवाज वो दिल तलक जाती है -२
उनकी खुशी जब अपनी ख़ुशी बन जाती है....
उनके दर्द पर जब अपनी आँखों से निकले आंसू ;
दुनिया ऐसे रिश्तों को "सागर" दोस्ती बुलाती है !

2 टिप्‍पणियां:

  1. जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!
    मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
    बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
    उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है...
आपकी टिप्पणियाँ मार्गदर्शक बनकर मुझे प्ररित करती है.....
आभार ..........