2010/11/26

लिखना है वो जो मिट न सके ................

मेरी हसरतो को सुन कर अक्सर लोग हँसते है
पर उनकी नादानी पर हम मुस्कुरा न सके
उसने जो लिखा वो लिख कर भूल गया "सागर "
मुझ को तो वो लिखना है जिसको वो भूला न सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है...
आपकी टिप्पणियाँ मार्गदर्शक बनकर मुझे प्ररित करती है.....
आभार ..........