2020/04/29

सलाम इरफान भाई।।

इतनी मोहब्बत मुझे मेरे मरने पे मिली , इसी लिए जाता हूं,
दर्द गहरा है मगर मुझे मेरे मरने का कहां गम है।।
ये जो में छोड़ जाता हूं ना रोती हुई नजरें कई।।
उनका जुदाई का दर्द मेरे दर्द से कहीं कम है ।।


सलाम इरफान भाई।।।

2020/04/28

कौरोना

कोरोणा को अगर मील जाए तो कहूंगा।।

तू ना मिले कभी ख्वाब में भी डरता हूं,
तुझ से मोहब्बत नहीं करू ये चाहता हूं।।
अगर इश्क़ की तरह हो भी गया कौरोना, 
तो छोड़ जाना मुझे,तू बेवफा हो जाना।।

2020/04/27

खुदकुशी।।

ये तेरी आशिक़ी ही है,ये तेरी आशिक़ी ही है ,
इसको ज़हर समझ लेता हूं।
खुदकुशी करनी है मुझे सागर , आ तुझसे मोहब्बत कर लेता हूं।।