मैं ताजमहल बनाकर सहनशाह हो जाऊं।।
मैं हस्पताल बनाकर इंसान हो जाऊं।।
क्यों न मयखाना बनाऊँ और खुदा हो जाऊं ।।
मेरे विचारों की,दिल के अरमानो की,सपनो की जो अठखेलियाँ करते आ जाते है,कभी मेरी आँखों में,और टपक पड़ते है कभी आंसू बनकर,कभी खिल जाते है फूल बनकर मेरे दिल के आँगन में,कभी होठों पे मुस्कराहट बन के आ जाते है,कभी बन जाती है आवाज मेरी जब हो जाता हूँ में बेआवाज ,तब होती है इन शब्दों के समूहों से अभिव्यक्ति;अपनी भावनाओ को,अपने दिल के अरमानो को लिख कर;प्रस्तुत किया इक किताब कि तरह,हर उन लम्हों को जो है मेरी अभिव्यक्ति,अगर ये आपके दिल को जरा सा भी छू पाए तो मेरा लेखन सार्थक हो जायेगा...
2017/11/07
ख़ुदा।।
2017/10/19
आइये दीप जलाते है !
आइये दीप जलाते है।
खुशियों का,त्यौहार का,दया का,सयम का,प्रेम का,ईश्वर की आराधना का,एक दूसरे के सहयोग का,धर्म के सम्मान का,
आइये दीप जलाते है
वंश के कल्याण का,अंधकार से युद्ध का,शिक्षा का,क्षमा का,अंशुओ के सम्मान का,बुजर्गो के आदर का,
आइये दीप जलाते है
स्वच्छता का,मेहनत का,ईमानदारी का,नेकी का,मेहनत कश मजदूरी का,जुल्म से लड़ाई का,
आइये दीप जलाते है
दोस्ती का,भाई चारे का,दुशमनी के विनाश का,पूजा का ,इबादत का,गिले शिकवे मिटाने का,
आइये दीप जलाते है
घरों को रोशन करने का,सबको खुश करने का,सबके साथ मनाने का,एक जैसा हो जाने का ,
आइये दीप जलाते है ,दीए जलाते है मन का अंधेरा मिटाते है आईये दीपावली मानते हैं।।
सागर मल शर्मा।
रावतसर की तरफ से आपको दीपावली की हार्दिक सुभकामनाएँ
2017/10/16
कौन मुफलिश है।।
मुझको ताज बना कर शाहंशाह करने वालो।।
अपनी मुफलिसी का आईना तुमको में दिखाऊंगा।।
तुम्हारे हुनर की कद्र मुझे है कि नही।।
काट कर हाथ तुम्हारे में ये जताऊंगा।।
2017/06/18
पितृ दिवस
आज बेटा मिलने आया है काका... वृद्ध आश्रम में सेवा करने वाले नोकर ने कहा... बाप बेटे की शक्ल देखने को तरस रहा था.. पर न तो आज पेंशन आयी है और ना ही उनके पास और कुछ बचा है जो बेटे के नाम नही किया..बाप ने सोचा,चलो छोड़ो कम से कम बेटे को याद तो आई.... जैसे ही बाप बेटे के सामने पहुंचा.. बेटा बोला पापा आपको कितना टाइम लगता है आने में??? बेटे ने पापा को पास बुलाया selfie ली और ये बोलते हुए वापस चल दिया office को लैटे हो रहा हूँ... कुछ चाहिए होगा तो फ़ोन करवा देना... बाप खुश था पर उसके लिए जिसने fathers day पर सेल्फी का चलन शुरू किया ....जाते जाते पापा ने आवाज लगाई की बता दिया कर बेटा.... एक नये कपड़ो की जोड़ी है वो पहन लिया करूँगा... तेरे दोस्त फोटो देखते होंगे facebook पर,।।।।।
सागर