2011/06/24

जन्मदिन मुबारक............

कभी कलियों  की तरह ढल जाती हो तुम
कभी फूलों सी खिल जाती हो तुम 
मैं चाहे होऊं कितना भी  उदास
आ जाती है मुस्कान  जब दिख जाती हो तुम !

तुम्हारे बिना बड़ा अकेला सा लगता है
रोनक आ जाती है जब आ जाती हो तुम
मेरे आंसू  भी बदल जाते है मोती में
जब मुझे मनाकर हंसाती हो तुम !

मेरी जिन्दगी में कुछ नजर नहीं आता
मुझको जब नजर नहीं आती हो तुम
तुम्हारे जन्मदिन पे लगता है ऐसा
दोबारा जन्म लेके आ जाती हो तुम !

दुआ है मिले हर ख़ुशी  तुमको  ऐसे
जैसे हर बार और निखर जाती हो तुम
मनाता रहू तुम्हारा जन्मदिन उम्र भर ऐसे
और यूँ ही मुस्कुराती रहो तुम !

जन्मदिन मुबारक हो ...........

2011/06/02

ज़ादू........

सीधे दिल पे असर करती तेरी हर बात का ज़ादू,
जज़्बात मैं दुबे हुए ख्यालात का ज़ादू ,
डूबा है मोहब्बत में तेरी; दीवानी मेरा दिल ,
होता है अब मालूम क्या है तेरे प्यार का जादू !
 
शबनम की गिरती हुयी बरसात का ज़ादू,
दीखता है कोहरे से भरी ठंडी रात का ज़ादू ,
बाँहों में तेरी बाहें और आँखों मैं हो दोनों गुम,
हिलते ही नहीं लब और होती हुई बात का ज़ादू ! 

कहता है मन की सुनता रहू उम्र भर ,
तेरे सुर्ख होटों से रिसते अल्फ़ाज का  ज़ादू,
संगीत मैं कमो-बेश हो सकती है कैफ़ियत,
कम नहीं होता तेरी चहचहाट मैं सुर ताल का ज़ादू !

सागर को तो भाता है तेरे अंदाज का ज़ादू,
तुम हो बड़े ख़राब ये इल्जामात का ज़ादू ,
सर्दी से भरी रात और तेरी गर्म सांसो का साथ  ,
दिल धड़कता है तेरे साथ ये है तेरे मिजाज़ का ज़ादू !